Beauty tips

बालों के लिए प्याज का रस के फायदे और उपयोग का तरीका | Onion Oil For Hair Growth in Hindi

 Onion Oil For Hair Growth In Hindi : किसी भी व्यंजन का स्वाद बढ़ाने में प्याज बहुत फायदेमंद होता हैं और कई जगह प्याज सलाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। मगर क्या आप जानते हैं की प्याज हमारे बालों की हेल्थ के लिए भी बहुत लाभदायक और गुणकारी होता हैं। बालों के लिए प्याज के रस के फायदे (onion oil benefits for hair in hindi) बहुत कम लोग जानते हैं।

बालों के लिए प्याज का रस (तेल) कैसे बनता हैं (how to make onion oil at home in hindi) और बालों में प्याज का रस किस तरह लगाएं (how to use onion oil for hair in hindi), इस बारे में पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़े।

Table of Contents

बालों  के लिए प्याज का रस | Onion Oil For Hair Growth In Hindi

अगर आपके भी बाल झड़ रहे हैं, बाल रूखे हैं या सिर में किसी तरह का कोई फंगल इन्फेक्शन या रुसी की समस्या हैं तो आप भी बालों के लिए प्याज का रस (balo ke liye pyaz ka ras) या प्याज का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्याज में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं तो स्कैल्प के फंगल इन्फेक्शन या डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता हैं, इसके साथ साथ प्याज के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार होता हैं। बालों पर प्याज का रस (तेल) (onion oil for hair in hindi) इस्तेमाल करके आप बालों को लंबा, घना और मजबूत बना सकते हैं।

बालों के लिए प्याज का रस के फायदे (onion oil benefits for hair in hindi) तो कुछ लोग जानते हैं, लेकिन बहुत से लोगों का सवाल होता हैं की बालों के लिए प्याज का तेल कैसे बनता हैं, प्याज का रस कैसे निकाले और बालों में प्याज का रस किस तरह लगाएं।

कुछ लोगों के मन में य यह भी सवाल होता हैं की बालों में प्याज लगाने के नुकसान (onion hair oil side effects in hindi) तो नहीं होंगे। इस पोस्ट में हम इन सभी सवालों के बारे में आगे जानेंगे।

बालों के लिए प्याज के रस के फायदे | Onion Oil Benefits For Hair In Hindi

सबसे पहले जानते हैं कि बालों के लिए प्याज के तेल के फायदे (Benefits of Onion oil for Hair in Hindi) क्या हैं।

  • के रस में सल्फर अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं, सल्फर बालों को जड़ से मजबूत करने और पतले बालों को मोटा करने में मदद करता हैं।
  • प्याज का रस (onion oil benefits for hair in hindi) बालों को पोषण देने का काम करता हैं । प्याज का तेल बालों की जड़ों पर लगाने से बालों को पोषण मिलता हैं और बाल मजबूत होते हैं।
  • प्याज में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो, सिर की त्वचा को फंगल इन्फेक्शन से बचाता हैं। जिसकी वजह से बाल हमेशा स्वस्थ और मजबूत रहते हैं।
  • बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए भी प्याज का रस बहुत फायदेमंद (onion oil benefits for hair in hindi) होता हैं।
  • प्याज के रस में कुछ ऐसे प्राकृतिक तत्व होते हैं जो बालों को उम्र से पहले सफेद होने से बचाते हैं।
  • बालों की चमक बढ़ाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल लाभदायक होता हैं।
  • प्याज के रस के इस्तेमाल (benefits of onion oil for hair in hindi) से बालों का घनत्व भी बढ़ता हैं।
  • प्याज का तेल इस्तेमाल करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता हैं, जो बालों को मजबूत बनाने के लिए अच्छा होता हैं।

प्याज का तेल बनाने की विधि | Onion oil kaise banaye

ज्यादातर लोगों को प्याज का तेल बनाने की विधि  (pyaz ka tel banane ki vidhi) या तरीका पता नहीं होता हैं। ऐसे लोगों का अक्सर एक ही सवाल होता हैं बालों के लिए प्याज का रस कैसे बनाये (onion oil kaise banaye) या प्याज का रस कैसे निकाले (pyaz ka ras kaise nikale)

onion oil for hair in hindi
Onion Oil

प्याज का रस निकालना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं, आपको बस एक प्याज को ग्राइंड करना हैं। ग्राइंड करने के बाद प्याज का रस निकाल लें और इसे अच्छी तरह छान लें। बालों के लिए प्याज का उपयोग (how to use onion oil for hair in hindi) कैसे करना हैं इसके बारें में आगे पढ़े।

प्याज का रस बालों में कैसे लगाए | How to use onion oil for hair in hindi

प्याज का रस कैसे निकाले यह तो हमने जान लिया, अब बात करते हैं बालों के लिए प्याज के रस का उपयोग कैसे करें (how to use onion oil for hair in hindi)। प्याज का रस अन्य ऑयल या दूसरी चीजों के साथ मिक्स करके भी बालों पर लगा सकते हैं। बालों के लिए प्याज का रस कैसे इस्तेमाल करें जानने के लिए आगे पढ़े।

1. बालों के लिए प्याज का तेल | Onion Oil For Hair Growth In Hindi

सबसे पहले जानते हैं की प्याज का तेल बालों में कैसे लगाते हैं या बालों में प्याज का रस (onion juice for hair in hindi) लगाने का सही तरीका क्या हैं।

सामग्री :  

  • एक चम्मच प्याज का रस
  • रुई (Cotton Ball)

बालों में प्याज का रस लगाने का तरीका : 

  • सबसे पहले एक प्याज का निकाल लें।
  • रुई में भिगोकर इसे बालों की जड़ों में लगाए।
  • अब उंगलियों से स्कैल्प की मालिश करें।
  • 30-45 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
  • अंत में माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसे बालों पर लगा सकते हैं।

2. प्याज का रस और नारियल तेल | Onion Oil And Coconut Oil For Hair In Hindi

बालों के लिए नारियल का तेल कितना गुणकारी होता हैं यह तो आप जानते ही होंगे, हर घर में बालों में लगाने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल किया जाता हैं।

नारियल तेल को प्याज के रस के साथ मिक्स करके  इस्तेमाल करने से इसके फायदे और ज्यादा बढ़ जाते हैं और इससे बालों का झड़ना व बालों का टूटना बंद तो होता ही हैं साथ में बाल लंबे, घने और चमकदार भी होते हैं।

सामग्री :

  • एक चम्मच प्याज का रस
  • दो चम्मच नारियल का तेल

उपयोग करने का तरीका :

  • सबसे पहले नारियल का तेल और प्याज के रस को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसे अपनी उंगलियों की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाए।
  • कुछ देर सिर की अच्छे से मालिश करें।
  • 30-50 मिनट इसे सिर पर लगा रहने दें।
  • अंत में माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. प्याज का रस और अरंडी का तेल | Castor Oil And Onion For Hair Growth In Hindi

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए अरंडी का तेल बहुत फायदेमंद होता हैं, इसके इस्तेमाल से बाल तेजी से लंबे होते हैं। हेयर ग्रोथ के लिए, अरंडी के तेल के साथ प्याज का रस मिक्स करके लगाने से इसके फायदे और ज्यादा बढ़ जाते हैं। आगे जानते हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करें।

सामग्री :

  • एक चम्मच अरंडी का तेल
  • एक चम्मच प्याज का रस
  • आधा चम्मच नारियल तेल

उपयोग करने का तरीका :

  • अरंडी का तेल. प्याज का रस और नारियल तेल आपस में मिक्स कर लें।
  • अब  तेल को अपने स्कैल्प पर लगाए।
  • थोड़ी देर सिर की मालिश करें।
  • 30-60 मिनट इसे बालों पर लगा छोड़ दें।
  • माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. प्याज का रस और अंडा | Onion Oil And Egg Hair Mask In Hindi

बालों के लिए प्रोटीन सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं, प्रोटीन बालों को मजबूत, लंबा, घना और काला करने में मदद करता हैं। अंडा प्रोटीन के स्रोत में से एक हैं, जो बालों को पोषण देने का काम करता हैं।

अंडा और प्याज के तेल (onion oil benefits for hair in hindi) का मिश्रण बालों को मजबूत और घना करने का काम करता हैं। इस हेयर पैक का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए।

सामग्री :

  • एक चम्मच प्याज का रस
  • एक अंडा
  • एक शॉवर कैप

उपयोग करने की विधि :

  • एक कटोरी में अंडे को अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इसमें प्याज का रस अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगा लें।
  • शॉवर कैप पहन लें, जिससे आपके कपड़े गंदे न हो।
  • इस हेयर मास्क को  30-50 मिनट बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें।
  • इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें।

5.  प्याज का तेल को एलोवेरा जेल | Onion Juice And Aloe Vera For Hair

एलोवेरा का पौधा एक जादुई पौधा हैं, इसके अनेकों हेल्थ बेनिफिट्स हैं। ग्लोइंग फेस के साथ साथ बालों के लिए भी यह बहुत गुणकारी होता हैं।

एलोवेरा बालों में चमक लाने और बालों को मुलायम करने में सहायक होता हैं जब इसे प्याज के रस के साथ इस्तेमाल किया जाता हैं तो इसके फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। आइये जानते हैं की बालों के लिए प्याज का तेल को एलोवेरा जेल का इस्तेमाल (how to use onion oil for hair in hindi) कैसे करें।

सामग्री :

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच प्याज का रस
  • एक चम्मच नारियल तेल

उपयोग करने की विधि :

  • सबसे पहले ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल लें।
  • इसमें प्याज का रस और नारियल तेल मिलाए।
  • तीनों को आपस में अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में लगा लें।
  • कुछ देर स्कैल्प की मालिश करें।
  • एक घंटे इस मिश्रण को सिर पर लगा रहने दें।
  • माइल्ड शैम्पू से सिर धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 दिन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. प्याज का रस, नारियल तेल और विटामिन E मिश्रण |  Onion Oil And Vitamin E For Hair In Hindi

विटामिन E बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। इसके साथ साथ विटामिन E बालों को पोषण देने का काम करता हैं, यह बालों को झड़ने, टूटने और दो मुंहे होने से बचाता हैं। प्याज के रस के साथ विटामिन E का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता हैं। आइये जानते हैं की इसका इस्तेमाल कैसे करें।

सामग्री :

  • एक विटामिन E टेबलेट
  • एक चम्मच प्याज का रस
  • एक चम्मच नारियल तेल

उपयोग करने की विधि :

  • एक कटोरी में Vitamin E कैप्सूल का जेल निकाल लें।
  • इसमें प्याज का रस और नारियल तेल मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाए, सर्कुलर मोशन में मालिश करें।
  • एक 40-60 मिनट इसे बालों पर लगा रहने दें।
  • शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. प्याज का रस और बादाम रोगन तेल | Onion Juice And Almond Oil For Hair In Hindi

बादाम तेल बालों के लिए बहुत गुणकारी होता हैं, यह बालों को टूटने और झड़ने से बचाने का कार्य करता हैं। बादाम तेल का इस्तेमाल प्याज के रस के साथ करना लाभकारी (onion oil benefits for hair in hindi) होता हैं और इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता हैं। इसका इस्तेमाल इस तरह से करें।

सामग्री :

  • एक चम्मच बादाम रोगन तेल
  • एक चम्मच प्याज का रस

उपयोग करने की विधि :

  • बादाम तेल में प्याज का रस अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाए और थोड़ी देर मालिश करें।
  • इसे 40-60 मिनट सिर पर लगा रहने दें।
  • अंत में किसी अच्छे माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 दिन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 8. प्याज का रस और शहद | Onion Oil And Honey For Hair In Hindi

शहद बालों के लिए कंडीशनर का काम करता हैं, यह बालों को लंबा, घना और मुलायम करने में मदद करता हैं। प्याज के रस के साथ शहद (onion oil benefits for hair in hindi)का इस्तेमाल इस तरह करें।

सामग्री :

  • एक चम्मच शहद
  • दो चम्मच प्याज का रस

उपयोग करने की विधि :

  • एक कटोरी में प्याज के रस में शहद मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इन दोनों को अच्छे से आपस में मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगा लें।
  • सर्कुलर मोशन में सिर की मालिश करें।
  • इसे 30-40 मिनट बालों में ही लगा रहने दें।
  • उसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें।

9. प्याज का रस और नींबू | Onion Oil And Lemon Juice For Hair In Hindi

नींबू विटामिन सी का स्रोत हैं, विटामिन सी बालों को हेल्दी बनाने में सहायता करता हैं। यह बालों को लंबा करने और बालों से रूसी कम करने में भी सहायक होता हैं। प्याज के रस के साथ नींबू का इस्तेमाल बालों के लिए और ज्यादा लाभदायक (onion oil side effects for hair in hindi) हो जाता हैं।

सामग्री :

  • आधा चम्मच नींबू का रस
  • दो चम्मच प्याज का रस

उपयोग करने का तरीका :

  • एक कटोरी में नींबू के रस के साथ प्याज का रस मिक्स कर लें।
  • इसे अपने बालों की जड़ो तक अच्छे से लगा लें।
  • अब थोड़ी देर सिर की मालिश करें।
  • इसे कुछ देर बालों में ही लगा रहने दें।
  • उसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • इसे आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

10. प्याज का रस, अरंडी का तेल, विटामिन E जेल और नारियल तेल

प्याज, अरंडी का तेल, विटामिन E जेल और नारियल तेल का मिश्रण बालों की सभी प्रकार की परेशानियों के लिए अच्छा होता हैं। आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

सामग्री :

  • एक चम्मच प्याज का रस
  • एक विटामिन E कैप्सूल का जेल
  • आधा चम्मच नारियल तेल
  • आधा चम्मच अरंडी का तेल

उपयोग करने का तरीका :

  • इन सभी चीजों को आपस में मिक्स कर लें।
  • इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह लगा लें।
  • अब कुछ देर सर्कुलर मोशन में सिर की मालिश करें।
  • 40-60 मिनट इसे सिर पर ही लगे रहने दें।
  • अंत में शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

इन बातों को नोट करें : ऊपर हमने आपको जितनी भी चीजें बताई हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं, आपको यह सभी नुस्खे एक साथ इस्तेमाल नहीं करने हैं।

इसके साथ साथ अगर आपको ऊपर बताई गई किसी भी चीज से एलर्जी हैं तो उसका इस्तेमाल न करें। बालों को मजबूत करने के लिए घरेलू नुस्खों के साथ साथ पौष्टिक आहार भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।

बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Onion Oil Side Effects for hair In Hindi

हर चीज के दो पहलू होते हैं अच्छे और बुरे, बालों के लिए प्याज के रस के फायदे तो हम जान गए, अब बात करते हैं बालों में प्याज का रस लगाने के नुकसान की (onion oil side effects for hair in hindi)।

1. अगर प्याज का रस बालों में लगाने से सिर में खुजली या अन्य कोई समस्या हो तो इसका इस्तेमाल न करें, तुरंत बाल धो लें।

2. प्याज के तेल से बहुत तेज स्मेल आती हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं।

3. प्याज का रस केवल बालों को मजबूत, घना और लंबा करने में मदद करता हैं, इसके इस्तेमाल से नए बाल आएंगे इसका कोई प्रमाण नहीं हैं।

4. अगर स्कैल्प से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी हैं तो डॉक्टर की सलाह से ही प्याज के रस का इस्तेमाल करें।

5. प्याज का रस बालों में लगाने से बालों में प्याज की स्मेल (onion oil side effects for hair in hindi) काफी समय तक रहती हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल तभी करें जब आपको कहीं बाहर न जाना हो।

6. बालों को मजबूत, घना और लंबा करने के लिए केवल प्याज का रस ही काफी नहीं हैं, इसके साथ साथ एक हेल्दी डाइट भी महत्व रखती हैं।

Summery

उम्मीद हैं की आपको हमारा यह पोस्ट बालों के लिए प्याज के रस के फायदे (onion oil benefits for hair in hindi) और प्याज का रस बालों में कैसे लगाए (how to use onion oil for hair in hindi) पसंद आया होगा और आपके मन में प्याज के रस को लेकर जितने भी सवाल थे उनका जवाब आपको मिल गया होगा।

अब आप भी अपने बालों को हेल्दी रखने से लिए प्याज का रस (onion oil for hair growth hn hindi) इस्तेमाल कर सकते हैं और प्याज के रस के फायदे ले सकते हैं। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *