घर पर फेस स्क्रब बनाने की विधि और इस्तेमाल का सही तरीका | Ghar Par Scrub Kaise Banaye
Ghar par scrub kaise banaye : अगर आप अपने चेहरे का ध्यान रखते हैं तो आपने कभी न कभी फेस स्क्रब के बारे में ज़रूर सुना होगा और आप में से बहुत से लोग फेस स्क्रूबिंग करते भी होंगे। लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे की हम घर पर भी कुछ चीजों की मदद से एक अच्छा और घरेलू फेस स्क्रब (homemade face scrub in hindi) बना सकते हैं।
अगर अपनी स्किन बहुत ज्यादा नाजुक हैं और बाजार में मिलने वाले फेस स्क्रब आपकी स्किन को सूट नहीं हो पाते हैं तो चिंता न करें आप घर पर भी नेचुरल तरीके से फेस स्क्रब बना सकते हैं घरेलू फेस स्क्रब (gharelu face scrub) पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं, इनका स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता हैं।
घर पर स्क्रब कैसे बनांए (घरेलू फेस स्क्रब) | Ghar Par Scrub Kaise Banaye

घरेलू फेस स्क्रब (homemade face scrub in hindi) पूरी तरह से नेचुरल होते हैं जिनका स्किन पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता हैं। घरेलू फेस स्क्रब के फायदे भी बहुत अच्छे हैं और ये चेहरे की डेड स्किन को हटाकर चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करते हैं।
प्रदूषण, धूल-मिट्टी और पसीने से चेहरे पर बहुत ज्यादा गंदगी जमा होने लगती हैं, जिस कारण चेहरे पर डेड स्किन सेल्स (Dead Skin), ब्लैकहेड्स (Blackheads) और वाइटहेड्स (Whiteheads) बढ़ने लगते हैं। साथ ही चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या भी बढ़ने लगती हैं।
घरेलू फेस स्क्रब (homemade face scrub in hindi) का इस्तेमाल करने से चेहरे पर जमा सारी गंदगी साफ हो जाती हैं और डेड सेल्स, ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या भी दूर होने लगती हैं।
घर पर फेस स्क्रब बनाने की विधि (ghar par face scrub kaise banaye) और कुछ घरेलू फेस स्क्रब (gharelu face scrub) इस प्रकार हैं।
ऑयली फेस के लिए शहद, चीनी और नींबू का फेस स्क्रब | Homemade Face Scrub For Oily Skin in Hindi

शहद (Honey) हमारी स्किन के लिए बहुत गुणकारी होता हैं यह फेस के लिए एंटी एजिंग (Anti Aging) का काम करता हैं और चेहरे से झाइयाँ (Face Pigmentation) व झुर्रियों (Face Wrinkles) को दूर करके स्किन को टाइट (Skin Tightening) करने का काम करता हैं। शहद का फेस स्क्रब (home made face scrub in hindi) बनाने की विधि इस प्रकार हैं –
घरेलू फेस स्क्रब बनाने की सामग्री
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच दरदरी पीसी हुई चीनी
- आधा चम्मच नींबू का रस
घर पर स्क्रब बनाने की विधि
सबसे पहले एक चम्मच चीनी को हल्का बारीक पीस लेंगे उसके बाद इसमें एक चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिक्स करेंगे। तीनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिला के इसका एक हल्का थिक पेस्ट बना लेंगे।
घरेलू फेस स्क्रब इस्तेमाल कैसे करें
अब इस पेस्ट को अपने हाथों की उँगलियों की मदद से अपने पूरे चेहरे (Face) और गर्दन (Neck) पर लगा लेंगे और धीरे-धीरे इससे फेस की मसाज करेंगे। 2-3 मिनट तक इससे फेस और गर्दन की अच्छे से मसाज करेंगे और उसके बाद नार्मल पानी से फेस धो लेंगे।
कौन इस्तेमाल न करें
छोटे बच्चे इस घरेलू फेस स्क्रब (gharelu face scrub) का इस्तेमाल न करें इसके साथ-साथ अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी (Dry Skin) हैं, तो आप इस पेस्ट में नींबू (Lemon) की जगह गुलाब जल (Rose Water) का इस्तेमाल करें।
नार्मल फेस के लिए नारियल तेल और चीनी का फेस स्क्रब | Homemade Face Scrub in Hindi

घर पर फेस स्क्रब कैसे बनाये (ghar par face scrub kaise banaye) में अगला फेस स्क्रब नार्मल स्किन टाइप के लिए हैं, जिसमे हम नारियल तेल और चीनी का इस्तेमाल करेंगे। नारियल का तेल (Coconut Oil) स्किन के लिए गुणकारी माना जाता हैं, यह त्वचा को पोषण देने का काम करता हैं और चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता हैं।
जबकि चीनी त्वचा से डेड स्किन (Dead Skin) सेल्स को निकालने का काम करती हैं। चीनी से स्किन कोमल बनती हैं और इसमें कुछ एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन के लिए लाभकारी होते हैं।
घरेलू फेस स्क्रब बनाने की सामग्री
- एक चम्मच नारियल तेल
- एक चम्मच दरदरी पीसी चीनी
घर पर स्क्रब बनाने की विधि
- सबसे पहले चीनी को थोड़ा दरदरा पीस लें
- उसके बाद इसमें नारियल तेल मिक्स करें
- दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और इसका एक हल्का गाढ़ा पेस्ट बना लें
- नार्मल फेस के लिए घरेलू फेस स्क्रब (gharelu face scrub) बनकर तैयार हैं
घरेलू फेस स्क्रब इस्तेमाल कैसे करें
- सबसे पहले चेहरे को हल्का गिला करें।
- उसके बाद उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए
- उसके बाद 2 से 3 मिनट चेहरे की अच्छे से मालिश करें
- अंत में पानी से चेहरा धो लें।
- और उसके बाद चेहरे पर हल्का नारियल तेल की मालिश करें।
कौन इस्तेमाल न करें
छोटे बच्चे इसका इस्तेमाल न करें।
ड्राई फेस के लिए कॉफी पाउडर और दही का फेस स्क्रब | Homemade Face Scrub for Dry Skin in Hindi

घर पर फेस स्क्रब कैसे बनाये (ghar par scrub kaise banaye) में अगल फेस स्क्रब ड्राई या रूखे फेस के लिए हैं, इसमें हम दही और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करेंगे। कॉफी भी हमारे फेस स्किन के लिए बहुत अच्छी होती हैं यह फेस से डेड स्किन को निकालने का काम करती हैं इसके साथ-साथ दही ड्राई स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद होती हैं और फेस स्किन को टाइट करने का काम भी करती हैं।
घरेलू फेस स्क्रब बनाने की सामग्री
- 1/4 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 चम्मच दही
घर पर स्क्रब कैसे बनाये
- सबसे पहले दही को अच्छे से फेंट लें
- उसके बाद इसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें
- और इसका एक पेस्ट बना लें
घरेलू फेस स्क्रब इस्तेमाल कैसे करें
इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाए और 2-3 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। उसके बाद फेस को पानी से धो लें।
कौन इस्तेमाल न करें
बहुत ज्यादा ऑयली स्किन वाले लोग और छोटे बच्चे इसका इस्तेमाल न करें।
घर पर फेस स्क्रब कैसे बनाये के फायदे | Face Scrub ke Fayde
घर पर स्क्रब कैसे बनाये (ghar par face scrub kaise banaye) के विषय में जानने के बाद अब हम घरेलू फेस स्क्रब के फायदे (Face Scrub ke fayde) के विषय में बात करेंगे और जानेंगे की फेस स्क्रब करने के क्या-क्या फायदे होते हैं।
1. फेस स्क्रब करने से फेस से सारी गंदगी साफ हो जाती हैं। इससे चेहरे में जमा अशुद्धियाँ निकल जाती हैं।
2. फेस स्क्रब (face scrub ke fayde) करने से ब्लैकहेड्स (Blackheads) और व्हीटहेड्स (Whiteheads) जिन्हे कील भी कहा जाता हैं की परेशानी दूर हो जाती हैं।
3. चेहरे से दाग-धब्बे फेस स्क्रब करने से गायब होने लगते हैं।
4. फेस स्क्रब करने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) साफ होने लगते हैं। जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक जवां दिखाई देगी।
5. फेस स्क्रब करने से चेहरे से अतिरिक्त ऑयल (Extra oil) निकल जाता हैं, जिससे पिम्पल्स (Pimples) की समस्या नहीं होती।
6. फेस स्क्रब के फायदे (face scrub ke fayde) हैं की इससे चेहरा साफ और सूंदर होने लगता हैं।
7. फेस स्क्रब करने से चेहरे पर निखार आने लगता हैं।
8. चेहरे की झाइयां और चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए भी फेस स्क्रब बहुत फ़ायदेमंद (face scrub ke fayde) होता हैं।
घरेलू फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले कुछ जरूरी बातें
1. घरेलू फेस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार से ज्यादा न करें। ज्यादा फेस स्क्रबिंग चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।
2. अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव हैं तो इनका इस्तेमाल करने से पहले पेस्ट को अपने हाथ पर लगा कर टेस्ट जरूर कर लें।
3. बहुत ज्यादा देर तक फेस स्क्रब न करें। 5 मिनट के अंदर-अंदर आप फेस स्क्रब कर लें।
4. फेस स्क्रब आप अपनी स्किन के अनुसार ही इस्तेमाल करें।
5. अगर आपको त्वचा संबंधी कोई परेशानी हैं तो इसके इस्तेमाल से बचे या पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें।
फेस स्क्रब के नुकसान | Side Effects of Face Scrub in Hindi
वैसे तो स्क्रब (homemade scrub for face in hindi) करने के बहुत से फायदे हैं मगर यदि इसका इस्तेमाल सही ढंग से न किया गया तो यह फेस के लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं। फेस पर बहुत ज्यादा स्क्रब करने से स्किन को नुकसान पहुँच सकता हैं और फेस पर जलन भी हो सकती हैं। अगर स्क्रब करने से आपकी स्किन को कोई भी समस्या होती हैं तो इसका उपयोग करना तुरंत छोड़ दें।जरूरत से ज्यादा फेस स्क्रब न करें। हफ्ते में एक से दो दिन ही फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें।
Summery
इस आर्टिकल में हमने आपको घर पर फेस स्क्रब कैसे बनाये (ghar par scrub kaise banaye) फेस स्क्रबिंग के फायदे (Face Scrubbing ke fayde) और फेस स्क्रब के नुकसान (Face Scrub Side Effects in Hindi) के विषय में बताया।
आपको हमने 3 स्किन टाइप ऑयली स्किन, ड्राई स्किन और नार्मल स्किन के लिए घरेलू फेस स्क्रब (homemade face scrub in hindi) के बारे में बताया, आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इनमें से किसी भी फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
ब्यूटी और हेल्थ से जुड़ी इसी तरह की जानकारी के लिए आप ROYGUDDU की अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। हेल्थ और ब्यूटी टिप्स के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड सकते हैं।