Blogging

2022 में ब्लॉग किस Topic पर बनाये | 25 Hot Topics

 

Blog kis niche par banaye

2022 में ब्लॉग किस Topic पर बनाये? अगर आपको जानना है की 2022 में ब्लॉग किस Topic पर बनाये तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

2022 में ब्लॉग किस Topic पर बनाना चाहिए, यदि आप एक Blogger है तो आपके मन में भी ऐसा ख्याल जरूर आता होगा की Blogging के लिए किस Topic को Select करे और अपना ब्लॉग शुरू करे।

यदि आप एक Newbie Blogger है और सोच रहे है Blog शुरू करने के बारे में तो आपको Trending Topic पर काम करना चाहिए और अपना ब्लॉग शुरू करना चाहिए ।

यह भी पढ़े

 SEO Friendly Article लिखे और गूगल में रैंक करे

Blog Meaning क्या है और ब्लॉग्गिंग कैसे करें सीखें

आपको भी पता होगा की अब Blogging में भी बहुत ज्यादा Competition बढ़ गया है, अगर आप कोई ऐसे Niche पर काम करते है जिसपर पहले से ही बहुत सारे लोग काम कर रहे है तो आपके लिए उस ब्लॉग को Successful Blog बनाना बहुत मुश्किल हो जायेगा आपके लिए।

एक ब्लॉगर का यही सपना होता है की वो जो भी Blog शुरू करे उस Blog से उसकी अच्छी खासी Earning हो।

यदि आप भी अपना एक सफल Blog बनाना चाहते है तो निचे दिए गए 25 Hot Topics है जिसपर आप अपना आज ही Blog शुरू कर सकते है।

Blog Kis Topic Par Banaye | Blogging Ke Liye Kis Topic Ko Select Kare (25 Hot Topics)

Blog kis topic par banaye 2022 में, निचे बताये गए Topics पर आप अपना New Blog 2022 में बना सकते है।


1. Blogging

 Blogging अपने आप में ही एक बहुत बड़ा Niche है, यदि आपको Blogging अच्छे से आते है तो आप लोगो को सीखा सकते है और अपने ब्लॉग को Profitable Blog बना सकते है।

2. Digital Marketing

 Digital Marketing भी बहुत अच्छा Niche है, यह Niche बहुत ही बड़ा Niche है, यदि आप Digital Marketing के Niche पर काम करना चाहते है, तो कुछ Product को Select करे और उस Product को Sell करना शुरू करे चाहे Instagram के जरिये करे या फिर कोई ब्लॉग के जरिये लेकिन उससे पहले आपको वैसी Audience बनानी पड़ेगी जो आपके Product को खरीदना चाहती हो।

 

3. Make Money

Make Money एक बहुत Profitable Niche है, लेकिन जितना ही ज्यादा इसमें प्रॉफिट है उतना ही Competition भी है।

4. Biography

इस Niche पर आप काम करके Actor/Actress की Biography लिख सकते है, Biography Blog भी इस समय बहुत सारे बन गए है लेकिन ये बहुत अच्छा Niche है आपको काम करना चाहिए।

5. Shayari, Motivation, Jokes

यदि आपको Shayari/Motivation/Jokes लिखना पसंद है तो आप एक ब्लॉग बना कर उसे शेयर कर सकते है, इन सभी Keywords पर Traffic बहुत ही ज्यादा है आता है।

6. Health & Fitness

 Healthy रहे और लोगो को भी Tips दे इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है, इस Niche पर आप Affiliate Marketing के माध्यम से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है।

 

7. Car & Bike Review

Car & Bike इन दोनों में से किसी भी Niche को चुन सकते है और उसपर Blog बना सकते है, इस Niche से भी आप एक Profitable Blog बना सकते है और Multiple Sources से अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते है।

यह भी पढ़े

Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में

Hosting Meaning क्या है सम्पूर्ण जानकारी

8. Mobile Phone Review

 Mobile Phone Reviews भी बहुत ज्यादा गर्म Topic है, यदि आपको Mobile के बारे में ज्यादा Knowledge है और Mobile के Reviews भी पढ़ना पसंद है तो आप इस Niche पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है।

 

9. Jobs

 Jobs की Vacancy रोजाना कही न कही आ रही है अगर आप लोगो को Update देंगे इन सभी चीजों के बारे में तो आप अपने लिए एक Profitable Blog बना सकते है, क्युकी Jobs वेबसाइट पर बहुत ज्यादा मात्रा में Traffic है यदि आप इस Niche पर काम करते है तो आप भी अपने ब्लॉग पर भर – भर के ट्रैफिक ला सकते है।

10. Cooking

सिर्फ खाना बनाने या खाने के शौक़ीन मत बनो इस कला से कुछ पैसे बनाना भी सीखो, Cooking एक बहुत ही बढ़िया Niche है यदि आपको खाना बनाने के बारे में ज्यादा नॉलेज है तो आप इस नॉलेज को लोगो तक पंहुचा सकते है और अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते है।

11. Technology

लोग कहते है की Tech Niche पर काम करना बेवकूफी है लेकिन ऐसा नहीं हैं इससे आप Profitable Blog बना सकते है, हाँ ये जरूर कह सकते है की आपको थोड़ा Time लग सकता है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने में लेकिन ऐसा नहीं है की आप Tech ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते है, यदि आपको Tech के बारे में ज्यादा नॉलेज है तो जरूर लोगो तक पहुचाये अपने ब्लॉग के जरिये और पैसे का क्या है आज नहीं तो कल बनने ही लगेगा आपके ब्लॉग से अगर आप मेहनत करते है तो।

12. Coding

अगर आप एक Coder है और आपकी Coding में बढ़िया पकड़ है, तो आप एक Coding पर Niche Blog बना सकते है और लोगो को अपने ब्लॉग से बहुत सारा ज्ञान दे सकते है, मान लो आपकी पकड़ Python Language में बहुत ज्यादा अच्छी है तो आप सिर्फ Python ही लोगो को सिखाये और अगर आपको Html, Css, Python, Java, Javascript इन सभी Language में अच्छी पकड़ है तो आप हर एक Language पर भी ब्लॉग बना सकते है।


13. Yoga

 Yoga करना आपको पसंद है या Yoga के बारे में आपको बहुत ज्यादा नॉलेज है तो आप Yoga Niche पर भी काम कर सकते है।

 

14. Pets

आप किसी भी Pets पर एक Niche ब्लॉग बना सकते है, और Pets के बारे में लोगो को बता सकते है।

15. Photography

 Photography करना किसे नहीं पसंद है, शायद आपको भी होगा, हम सभी लोग कही भी जाते है तो उस Place का Photo जरूर शूट करते है, यदि आपको Photo खींचना पसंद है तो आप Photography पर एक ब्लॉग भी बना सकते है और उसको अलग – अलग तरीके से Monetize करके पैसे भी कमा सकते है।

 

16. Parenting

आप लोगो को Parenting Tips दे सकते है ब्लॉग के माध्यम से और लोगो को सीखा सकते है की एक बढ़िया Parents कैसे बने और अपने बच्चो को क्या – क्या सीखा सकते है।

17. Movies reviews

रोजाना कोई न कोई नयी Movies आती रहती है, यदि आप Review दे सकते है तो एक Movie Review Blog जरूर बनाये।

18. Investing (Stock Market)

लोगो को ऐसा लगता है की Share Market में पैसा लगाने से पैसा डूब जाता है, बिलकुल डूब जाता है, यदि आपको शेयर मार्किट के बारे में ज्ञान नहीं है तो पैसा तो डूबेगा ही न इसीलिए कहते है शेयर मार्किट का नॉलेज हो तभी अपना पैसा Invest करे।

आप शेयर मार्किट पर ब्लॉग भी बना सकते है, यदि आपको शेयर मार्किट के बारे में नॉलेज है तो आप इस पर अपना Blog भी बना सकते है।

19. Real Estate

आप लोगो को Real State के बारे में बता सकते है और उन्हें यह भी समझा सकते है की कहा Property लेना चाहिए और इस Business को कैसे बढ़ाया जाये।

20. Gardening

 यदि आपको भी Gardening पसंद है तो आप उस पर एक ब्लॉग भी बना सकते है और लोगो को अपने ब्लॉग के जरिये समझा सकते है की अपने Garden को कैसे सजाया जाये और कैसे उसकी देख भाल की जाये।

 

21. Drawing

इस Niche में Competition बहुत कम है, यदि आप Drawing बनाना जानते है तो इस Niche पर काम जरूर करे।

22. Relationship

आप इस Niche पर भी काम कर सकते है, Relationship Niche एक ऐसा Niche है जिसमे आप लोगो को Relationship मजबूत बनाने के बारे में सीखा सकते है।

23. Travelling

 Travelling Niche मुझे बहुत अच्छा लगता है, अगर आप घूमने फिरने के शौक़ीन है तो इस Niche पर काम जरूर करे और लोगो को हर एक Place के बारे में Guide भी करे ताकि लोग जब घूमने जाये उस Place में तो उनको भी घूमने फिरने की जगह मालूम रहे।

 

24. Politics

यदि आपको politcs पसंद है और Politics के बारे में ज्यादा नॉलेज है तो आप Politics Niche पर भी ब्लॉग बना सकते है और लोगो को politcs की रोजाना updates दे सकते है।

25. Guide Tutorials

आज के समय में लोग Guide और Tutorial Niche पर ब्लॉग बना कर बहुत पैसा कमा रहे है, यदि आपको किसी चीज के बारे में अच्छा नॉलेज है तो आप guide और Tutorial niche पर ब्लॉग बना सकते है।

आपको कौन सा Niche अच्छा लगा और आप कौन से Niche पर अपना ब्लॉग शुरू करने वाले है हमें कमेंट के जरिये जरूर बताये।

ऊपर आप जितने भी Niche पढ़ रहे है वो सभी Niche बहुत अच्छे है, लेकिन में आपको यही सलाह दूंगा की आज के समय में Competition बहुत बढ़ गया है तो आप Micro Niche पर ब्लॉग बनाये, ऊपर मैंने बहुत सारे Niche बताये है यदि आपको उसमे से कोई भी Niche पसंद है तो आप Micro Niche भी खोज सकते है और उस पर ब्लॉग बना सकते है।

आज मै आप सभी को Blog Kis Topic Par Banaye? तो अगर आपको जानना है की Blog Kis Topic Par Banaye तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

One thought on “2022 में ब्लॉग किस Topic पर बनाये | 25 Hot Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *