Beauty tipsbenifitHealth and Fitness

एलर्जी खांसी की इस आयुर्वेदिक दवा से इलाज आज से ही शुरू करें मिलेगी तुरंत राहत

एलर्जी खांसी की आयुर्वेदिक दवा से करें ऐसे इलाज जो आपको मिलेगी तुरंत राहत । दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है जो मित्रों अपने एलर्जी खांसी से परेशान है लंबे दिनों से आज उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि ऐसे दावा शायद ही कहीं आपको मिलेंगे । एलर्जी खांसी संबंधित व्यक्ति कहीं भी थोड़ा बहुत डस्ट में प्रवेश करते हैं तो उन्हें खांसी शुरू हो जाता है ऐसे में शारीरिक परिस्थिति कमजोर होने लगता है । दोस्तों बिल्कुल चिंता मत कीजिए अगर आपके भीतर एलर्जी के कारण खांसी हो रहे हैं तो आयुर्वेदिक दवा अपना सकते हैं इससे आपके एलर्जी खांसी दूर हो सकता है ।

रोजाना इस आयुर्वेदिक दवा से उपचार करने से चाहे ज़ुकाम से खांसी हो या शरीर के गर्मी से खांसी सभी दूर हो जाएंगे । कुछ लोग एलर्जी खांसी की इलाज के लिए एलोपैथिक दवा का इस्तेमाल करते हैं पर डॉक्टरों की कहना है कि ऐसे परिस्थिति में एलोपैथिक दवाओं को परहेज करना चाहिए । क्योंकि एलोपैथिक दवा एक बीमारी ठीक करते हैं तो दूसरा बीमारी लेकर आते हैं सबसे बेहतर यह है कि ऐसे बीमारियों को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक दवा अपनाना चाहिए । आयुर्वेदिक दवा कुछ ऐसे सरल पद्धति हैं कि आप घर में ही कर सकते हैं ना तो कोई शरीर के लिए हानिकारक है बल्कि शरीर और स्वस्थ रखेंगे ।

यदि कोई व्यक्ति के नॉर्मल सर्दी जुखाम से खांसी आ रहे हैं तो भी ऐसे उपचार करें जो आयुर्वेदिक आपके लिए बहुत ही फायदे होंगे । इस आयुर्वेदिक उपचार आप हमेशा के लिए कर सकते हैं । जिन मित्रों का हमेशा सर्दी जुकाम लगे रहते हैं ऐसे लोगों को रोजाना इस आयुर्वेदिक से इलाज करना चाहिए ।

सूखी खांसी या एलर्जी खांसी होने पर व्यक्ति के सामने वाले लोग परेशान रहते हैं ,ऐसे में कहीं भी इस वजह से अपने को शर्मिंदा होना पड़ता है । मित्रों अगर आपको एलर्जी के कारण खांसी हो रहें हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह उपाय रोजाना घर में करना शुरू करें । इस आयुर्वेदिक दवा आपके लिए रामबाण इलाज होंगे इस आयुर्वेदिक से खुद आप इलाज कर सकते हैं ।

कोई भी बीमारी हो यदि उसका इलाज ठीक समय पर और सही दवाओं से इलाज किया जाए तो कोई भी बीमारी जड़ से खत्म हो जाता है । अगर आपका यह बीमारी कुछ ही दिनों से शुरुआत हुई है तो बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे, यदि लंबे दिनों से आप इस बीमारी से जूझ रहे हैं तो शायद कुछ दिन और समय लग सकता है । लेकिन जब तक एलर्जी संबंधित खांसी ठीक नहीं होती है तब तक इस उपचार को हमेशा घर में करते रहें तो चलिए समय व्यर्थ ना करके आपको विस्तार से बताते हैं ।

एलर्जी खांसी का आयुर्वेदिक दवा आप खुद से बनाइए इस तरह ।

आपको चाहिए तुलसी के पौधे की पत्तियों, तना और बीज तीनो का कुल वजन 50 ग्राम लें । इसके लिए आप तुलसी के ऊपर से तोड ले इसमें बीज तना और तुलसी के पत्ते तीनों रहेंगे । अब इनको एक बरतन में डाल कर 500 मिलि पानी डाल ले और इसके अंदर 100 ग्राम अदरक और 20 ग्राम काली मिर्च दोनो को पीस कर डालें । और अच्छे से आग में उबाल कर काढ़े और जब पानी 100 ग्राम रह जाए तो इसे छान कर किसी कांच की बोतल में डाल कर रखें इसमे थोडा सा शहद मिलाएं । यह आपके लिए बन गया एलर्जी खांसी की रामबाण दवा आप इसे दिन में खाना खाने के बाद दो बार दो चम्मच करके ले सकते हैं ।

अजवाइन से करें ऐसे इलाज

खांसी रोकने के लिए 2 चम्मच अजवायन को तवे पर हल्का भूने और फ़िर उसे एक रूमाल या कपडे में बांध ले और पोटली बना ले और जब भी खांसी आए तब उस पोटली को नाक से सूंघे ।

अजवाइन से करें ऐसे इलाज

अब काली जीरा से करें ऐसे इलाज

अब काली जीरा से करें ऐसे इलाज

काली जीरा तो आप जानते होंगे काले जीरे से कई प्रकार के औषधि बनाया जाता है । आज के बाद काले जीरा को आप औषधि के रूप में उपयोग करेंगे । बाजार से काले जीरे 100 ग्राम खरीद करके घर में रखें । उसमें से आधा हिस्सा एक कपड़े के अंदर पुटली बनाकर रखें जब भी खांसी आए आप तभी उस पुटली को नाक में लगा कर सूंघें । जब तक आपका यह बीमारी ठीक नहीं होता है तब तक ऐसे उपाय करते रहिए मुझे उम्मीद है कि आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *